कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की हाल ही में भारत को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया स्वरूप अब भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा पर रोक लगा दी है। तत्काल प्रभाव से कनाडा के नागरिकों को लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी गई है। इससे पहले भारत कनाडा न जाने और वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी कर चुका है। कनाडा में रहने वाले और देश विरोधी गतिविधियों का विरोध करने वाले भारतीय खालिस्तानियों के निशाने पर हैं। इसे लेकर भारत ने अपने नागरिकों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा है।
कनाडा के पीएम ट्रूडो का निराधार बयान
आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा द्वारा भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ चुके हैं। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कनाडा की संसद में ये विवादित बयान दिया था। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आ गई।
कनाडा को मिला करारा जवाब
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत पर आरोप लगाए जाने के साथ ही एक शीर्ष भारतीय राजनियक को देश से निकाल दिया गया था। इसके बाद भारत ने भी कनाडा को उसी के लहजे में जवाब देते हुए उसके भी शीर्ष राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था। तब से दोनों देशों के संबंध बेहद नाजुक होते गए हैं। अब भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को निलंबित कर दिया है।