बीते कुछ दिनों से प्रदेश में अधिकारियों की एसीआर लिखने के मुद्दे से महौल गरमाया हुआ है। मंत्रियों को इसका अधिकार देने के फैसले का ब्यूरोक्रेट लगातार विरोध कर रहे हैं। इस मामले में कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है।
ACR को लेकर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान
एसीआर लिखने को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच एसीआर लिखने को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान सामने आया है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें वो कह रहे हैं कि एसीआर लिखने के मामले में अधिकारियों को भी नाराज होने की जरूरत नहीं है, न ही मंत्रियों की ओर से इस मामले को तूल दिया जाना चाहिए। मंत्री अधिकारियों से ऊपर होते हैं, यह बात सभी जानते हैं।
अधिकार में सीएम कर सकते हैं बदलाव
अपने इस बयान में उन्होंने ये भी कहा है कि सभी का ये मत होना चाहिए कि विभागों के काम सुचारू ढंग से चलें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ब्यूरोक्रेसी हो या मंत्री सभी को कार्य संस्कृति में सुधार लाना होगा। इसके साथ ही सुबोध उनियाल ने कहा कि अगर मंत्रियों को ये अधिकार मिल भी जाता है तो इसमें सीएम बदलाव कर सकते हैं।
कैबिनेट की बैठक में उठा था एसीआर लिखने का मुद्दा
बीते दिनों कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें सचिवों की सीआर लिखने के अधिकार की मांग धामी सरकार के मंत्रियों ने उठाई थी। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ये मांग उठाई थी।
इस मांग पर सभी ने उनके सुर में सुर मिलाए था। जिसके बाद सीएम धामी ने डॉ. एसएस संधु को कैबिनेट की अगली बैठक में इसका प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं।