Almorahighlight

अल्मोड़ा दौरे पर कैबिनेट मंत्री: डिग्री कॉलेज का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

कैबिनेट मंत्री एवं सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या अल्मोड़ा दौरे पर हैं। सोमवार को मंत्री ने अल्मोड़ा के शीतला खेत में बन रहे राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण का निरीक्षण किया।

डिग्री कॉलेज का निर्माण जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि यह कॉलेज शुरू हो जाने के बाद क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दुरुस्त क्षेत्र में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

हरीश रौतेला ने समर्थकों संग थामा भाजपा का दामन, मंत्री ने दिलाई सदस्यता

सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के शीतलाखेत स्थित पर्यटक आवास में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हरीश रौतेला अपने 40 से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी को सदस्यता दिलाई।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button