National

देश में अगले 7 दिनों में लागू होगा CAA, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दी गारंटी

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने देश में अगले सात दिनों के भीतर नागरिक संसोधन अधिनियम (CAA) लागू करने का दावा किया है। उन्होनें दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक में भाषण के दौरान यह बात कही है। शांतनु ठाकुर ने लिखित में इसकी गारंटी भी दी है।

CAA को लागू करने का दावा

मीडिया से बातचीत में शांतनु ठाकुर ने कहा कि, धार्मिक, सामाजिक और नीति पर विचार करने के बाद ही CAA को लागू किया जाएगा। सीएए को अचानक लागू करने से देश में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती थी। अब गृह मंत्रालय की तरफ से इस फैसले को लिया गया है। सात दिनों के भीतर देश में सीएए लागू किया जाएगा। इसकी गांरटी मैंने आपको दी है। राज्य में इसे लागू करने की आवश्यकता नहीं है। इसे लेकर हमें मुख्यमंत्री से बात करने की जरुरत नहीं है। यह केंद्र सरकार का मुद्दा है।

2019 में पारित हुआ था CAA

बता दें कि दिसंबर 2019 में संसद में सीएए पारित किया गया था। इसके तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिमों ( हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को नागरिकता दी जाने की बात कही गई थी। कानून पारित होने और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। बंगाल में साल 2020 में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि वह बंगाल में सीएए, एनपीआर और एनआरसी की अनुमति नहीं देगी।  

Back to top button