
मंगलौर सीट के बाद अब बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने अपना कब्जा कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को 5224 वोटों से पछाड़ा है. उपचुनाव में हुई जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

बता दें उत्तराखंड में दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया है. 10 जुलाई को बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे.

मंगलौर विधानसभा सीट के पारिणाम सामने आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने 28161 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया है. वहीं भाजपा प्रत्याशी के खाते में कुल 22937 वोट आए. कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेसी नेता जश्न के माहौल में डूबे नजर आए.

उधर उपचुनाव में मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.
