ChamoliBig News

By-election Result : बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस का कब्जा, भाजपा को मिली करारी हार, जश्न में डूबे कांग्रेसी

मंगलौर सीट के बाद अब बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने अपना कब्जा कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को 5224 वोटों से पछाड़ा है. उपचुनाव में हुई जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

chamoli by election news
जश्न में डूबे कांग्रेसी

बता दें उत्तराखंड में दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया है. 10 जुलाई को बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे.

chamoli by election news
जश्न में डूबे कांग्रेसी

मंगलौर विधानसभा सीट के पारिणाम सामने आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने 28161 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया है. वहीं भाजपा प्रत्याशी के खाते में कुल 22937 वोट आए. कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेसी नेता जश्न के माहौल में डूबे नजर आए.

chamoli by election news
जश्न में डूबे कांग्रेसी

उधर उपचुनाव में मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

chamoli by election news
हार के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में पसरा सन्नाटा

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button