UttarakhandBig News

By-election Result Live : मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी, भाजपा को लगा जोर का झटका

उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज यानी शनिवार को होना है. बता दें 10 जुलाई को बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे. आज दोनों सीटों के परिणाम आने हैं.

बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा

मंगलौर सीट के बाद अब बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस ने अपना कब्ज़ा कर लिया है. बता दें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को 5095 वोट से हराया है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकताओं में जश्न का माहौल है.

बद्रीनाथ सीट पर 14वें चरण की मतगणना पूरी

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में 14वें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 5073 वोटों से आगे हैं, बता दें अब सिर्फ लास्ट राउंड की काउंटिंग बाकी है. जल्द ही पारिणाम सबके सामने होंगे कि आखिर कौन बदरीनाथ सीट पर अपना कब्ज़ा करता है.

बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस की बढ़त बरकरार

बद्रीनाथ विधानसभा सीट में 13वें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 4196 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब सिर्फ दो राउंड की काउंटिंग बाकी है. माना जा रहा है कांग्रेस के लिए बदरीनाथ सीट से भी अच्छी खबर सामने आ सकती है.

मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी

मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन ने 449 वोटों से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को पछाड़ा है.

12वें चरण की मतगणना पूरी

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में 12वें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 3642 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें अभी तीन राउंड की काउंटिंग बाकी है.

भाजपा प्रत्याशी तेजी से बढ़ रहे आगे

मंगलौर विधानसभा सीट में नौवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मात्र 93 वोटों से आगे. बता दें भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन को 30173 वोट मिले हैं तो भाजपा प्रत्याशी भड़ाना को 30080 वोट मिले हैं.

दसवें चरण की मतगणना पूरी

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में दसवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 3371 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें अभी पांच राउंड की काउंटिंग बाकी है.

लखपत सिंह बुटोला (कांग्रेस) 19117
राजेंद्र सिंह भंडारी (बीजेपी ) 15746
नवल किशोर खली (निर्दलीय) 901

मंगलौर में कम हो रही कांग्रेस की बढ़त

वहीं मंगलौर विधानसभा सीट में सांतवे और आठवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी 2065 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें कांग्रेस की बढ़त लगातार कम हो रही है. दो राउंड अभी और शेष हैं। जिसमें उलटफेर होने की संभावना हो सकती है.

नौवें चरण की मतगणना पूरी

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में में नौवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 3415 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें अभी 6 राउंड की मतगणना बाकी है.

आठवें चरण की मतगणना पूरी

वहीं बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में आठवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 3396 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी सात राउंड की मतगणना बाकी है

कांग्रेस की बढ़त कम हुई कम

मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में सांतवे चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी 4585 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें कांग्रेस की बढ़त कम हो गई है. तीन राउंड अभी और शेष हैं।

कांग्रेस की बढ़त बरकरार

बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में सातवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 2507 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें अभी आठ राउंड की काउंटिंग होना बाकी है.

छठे चरण की मतगणना पूरी

मंगलौर विधानसभा सीट में छठे चरण की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी 8736 वोटों से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस की बढ़त बरकरार

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पांचवे चरण की मतगणना पूरी हो गई है. बता दें पांचवे चरण में भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 1935 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मंगलौर सीट पर पांचवे चरण की मतगणना पूरी

उधर मंगलौर विधानसभा सीट में भी पांचवे चरण की मतगणना पूरी हो गई है. मंगलौर सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी 7385 आगे चल रहे हैं.

बदरीनाथ सीट पर पांचवे चरण की मतगणना पूरी

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पांचवे चरण की मतगणना पूरी हो गई है. बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 1677 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें इस बार बदरीनाथ सीट में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है.

बदरीनाथ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला 7223
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी 6062
निर्दलीय नवल किशोर खली 425
हिम्मत सिंह नेगी समाज वादी पार्टी 129
नोटा 210

मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

कांग्रेस 16696
बसपा- 11798
बीजेपी- 7630

शुरूआती रुझानों में BJP को बड़ा झटका

उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। मंगलौर उपचुनाव में चौथे राउंड की मतगणना ख़त्म हो चुकी है। चौथे राउंड में भी कांग्रेस ने बढ़त बनाई है. बता दें बसपा के उबेदुर्रहमान को मिले 1351 वोट मिले हैं. वही कांग्रेस प्रत्याशी के काजी निजामुद्दीन को 4156 वोट मिले हैं। उधर भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 3837 वोट मिले हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button