highlightHaridwar

बुक्सा जनजाति ने मणिपुर घटना के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, की सरकार को बर्खास्त करने की मांग

मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर परेड कराने की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में बुक्सा जनजाति की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला।

मणिपुर घटना के विरोध में बुक्सा जनजाति ने निकाला कैंडल मार्च

मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को नग्न कर परेड करवाने और उन पर अत्याचार करने की घटना के विरोध में हिमालयन बुक्सा आदिम जनजाति के बैनर तले महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। महिलाओं ने मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

महिलाओं ने की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

हिमालयन बुक्सा आदिम जनजाति की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। रविवार शाम को रसूलपुर, नयागांव, मोल्हापुरी, जसपुर, लालढांग, चमरिया, ढडियावाला गावों की बुक्सा आदिवासी महिलाओं ने नया गांव तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला। जिसके बाद कैंडल मार्च लालढांग बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचा।

मणिपुर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बुक्सा जनजाति की महिलाओं ने मणिपुर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने की मांग की है। इसे रोकने के लिए महिलाओं ने केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button