Big NewshighlightNational

11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार से टकराई बस, जिंदा जले 6 लोग, 36 घायल

road accident

राजस्थान के जालोर जिले में शनिवार देर रात एक हादसे में बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार से जा टकराई और उसमें आग लग गई। यह घटना रात लगभग 10.45 बजे घटी। घटना में छह लोग जिंदा जल गए जबकि 36 झुलस गए हैं। ज्यादार को जालोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक हिम्मत सिंह के अनुसार यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ। एक बस चालक रास्ता भटककर ग्रामीण इलाके में चला गया जहां बस बिजली की तारों से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

जानकारी मिली है कि बस में सवार सभी लोग जैन समाज के हैं, जो नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे। झुलसने वाले कुछ लोगों की अभी पहचान होना बाकी है। हादसा जालोर जिले से सात किलोमीटर दूर महेशपुरा गांव में हुआ। जैन श्रद्धालु दो बसों में सवार होकर ब्यावर के लिए रवाना हुए थे।

 

Back to top button