highlightNational

खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, 35 यात्री घायल

Breaking uttarakhand newsहोली के दिन जहां एक ओर देश भर में होली का जश्न मनाया जा रहा था तो वहीं हिमाचल के चंबा जिले में मंगलवार सुबह 6.30 बजे सड़क हादसे में 5 लोग मारे गए जिससे कई घरोंं में मातम छा गया।

पांच लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 6.30 बजे चंडीगढ़ से हिमाचल  चंबा जा रही एचआरटीसी की बस चेहली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 35 यात्री घायल हैं। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर निजी वाहनों से चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। चंबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए बेड खाली कराए गए। ताकि गंभीर रूप से घायलों को भर्ती किया जा सके। एक गंभीर घायल को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Back to top button