Udham Singh Nagarhighlight

रुद्रपुर में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, 46 पक्के मकानों को किया ध्वस्त

रुद्रपुर के भगवानपुर में आज NH 74 किनारे सरकारी जमीन पर सालों से रह रहे 46 मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। इस दौरान सात जेसीबी और एक पोकलैंड की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 

भगवानपुर को किया था छावनी में तब्दील

बता दें दो दिन पहले भगवानपुर में एनएच 74 सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर स्थानीय लोगों समेत क्षेत्र के विधायक के विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद आज प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ भगवानपुर पहुंची थी। प्रशासन की टीम ने मौके से 46 पक्के मकानों को जमींदोष कर दिया है। इस दौरान भगवानपुर को छावनी में तब्दील किया हुआ था।

हाईकोर्ट ने दिए थे अतिक्रमण हटाने के निर्देश

दरअसल हाईकोर्ट ने एक आदेश पर NH 74 किनारे अवैध रूप से वर्षो से रह रहे 46 परिवारों को हटाने के निर्देश दिए गए थे। 11 जुलाई को प्रशासन, पुलिस टीम, एनएच की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. जिसके बाद भारी विरोध के बीच टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। इस बीच पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगो के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। जिसके बाद आज पूरी तैयारियों के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी।

पूर्व में जारी किया था प्रभावितों को नोटिस : SSP

उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आज जिला प्रशासन ने भगवानपुर एनएच 74 के किनारे से अतिक्रमण हटाया । इससे पहले कई बार लोगों को जगह खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि दो दिन पहले स्थानीय लोगों ने एक दिन का समय मांगा था। जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button