National

Budget 2024 में आयकरदाताओं के लिए 2 बड़ी घोषणा, बदल दिए इनकम टैक्स स्लैब, जानें यहां

वित्त मंत्री मिर्मला सीतारमण ने बजट में आयकरदाताओं के लिए 2 बड़ी घोषणा की है। पहली घोषणा में उन्होनें न्यू टैक्सी रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री ने वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 बजार रुपये कर दिया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने फैमिली पेंशन पर भी डिडक्शन को बढ़ाया है। इसे 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने हा कि इससे 4 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारी पेंशनर्स को फायदा होगा।

इनकम टैक्स से जुड़ी दूसरी घोषणा में वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब्स को बदल दिया है। आइये जानते हैं नया टैक्स स्लैब क्या है।

नया टैक्स स्लैब

0-3 लाख- कोई टैक्स नहीं

3-7 लाख- 5%

7-10 लाख-10%

10-12 लाख-15%

12-15 लाख- 20%

15 लाख रुपये से ज्यादा- 30%

कॉपोर्रेट टैक्स घटाया

वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स स्लैब में इस बदलाव से वेतनभोगी कर्मचारियों को 17,500 रुपये का फायदा होगा। इतनी रकम की बचत 30 फीसदी टैक्स स्लैब वाले करदाताओं को होगी। निवेशकों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने सभी कैटेगरीज के लिये एंजल टैक्स को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है। इससे भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी। वहीं वित्त मंत्री ने कॉपोर्रेट टैक्स की दर को भी 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है।

न्यू टैक्स रिजीम में पहले का टैक्स स्लैब

3 लाख रुपये तक- कोई टैक्स नहीं

3 से 6 लाख रुपये- 5%

6 से 9 लाख रुपये- 10%

9 से 12 लाख रुपये-15%

12 से 15 लाख रुपये- 20%

15 लाख रुपये से अधिक- 30%

Back to top button