National

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों वाली लिस्ट को जारी किया है। बसपा द्वारा जारी इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि जिन उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की गई है, वे सभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से चुनाव लड़ने वाले हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी रविवार को उम्मीदवारों के नामों की पांचवी लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं सपा पार्टी और कागंरेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दिया है।

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

  • सहारनपुर से माजिद अली
  • कैरान से श्रीपाल सिंह
  • मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति
  • बिजनौर से विजेंद्र सिंह
  • नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह
  • मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी
  • रामपुर से जीशान खां
  • सम्भल से शौलत अली
  • अमरोहा से मुजाहिद हुसैन
  • मेरठ से देववृत्त त्यागी
  • बागपत से प्रवीण बंसल
  • गौतमबुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी
  • बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव
  • आंवला से आबिद अली
  •  पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
  • शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को टिकट दिया गया है।

Back to top button