Big NewsHaridwar

छह साल के बच्चे की निर्मम हत्या, पॉलीथिन में इस हालत में मिला शव, इलाके में दहशत

हरिद्वार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ई-रिक्शा चालक के छह साल के बेटे की चुन्नी से गला रेतकर हत्या की गई। बच्चे का शव पास की ही एक झुग्गी झोपड़ी में पॉलीथिन के बैग में पड़ा मिला। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।

छह साल के बच्चे की निर्मम हत्या

बच्चे की पहचान अजित (6) पुत्र राजेश निवासी हरदोई यूपी हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी चमगादड़ टापू बस्ती के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजित मोमबत्ती लेने के लिए गया था। लेकन शाम तक घर नहीं लौटा। बच्चे के पिता ने बच्ची की आसपास तलाश की। लेकिन अजित का कुछ पता नहीं चला।

पॉलीथिन में इस हालत में मिला शव

राजेश ने अजित की गुमशुदगी की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने भी बच्चे की तलाश शुरू की। बच्चे की तलाश के दौरान उसका शव राजेश की झोपड़ी से 200 मीटर की दूरी पर एक झुग्गी झोपड़ी से पॉलीथिन के बैग में पड़ा मिला। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है।

बच्चे के शव को चूहों ने कुतरा

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार बच्चे के गले में चुन्नी का फंदा कसा हुआ था। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक बच्चे की आंख और जबड़े के साथ ही एक हाथ को चूहों ने कुतर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार मामले को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हर पहलू की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button