Nationalhighlight

भाई के बयान ने किया बहन के आरोपी को बरी, शर्मसार हुआ परिवार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

भाई का कर्त्तव्य यूं तो अपनी बहन की रक्षा करना है। लेकिन उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिससे युवती का पूरा परिवार शर्मसार हो गया है। खुद को अविवाहित बताकर एक युवक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।

युवक का सच सामने आया तो उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन युवती के भाई के बयान पर आरोपी को बरी कर दिया गया।

अविवाहित बताकर की मंदिर में शादी

मामला उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का है। ताजगंज की रहने वाली एक युवती की तहरीर के अनुसार कुछ साल पहले उसकी मुलाकात राकेश नाम के युवक से हुई थी। राकेश ने खुद को अविवाहित बताकर युवती से दोस्ती की। कुछ समय बाद राकेश ने युवती को शादी का झांसा देकर मंदिर में शादी कर ली।

दो बच्चों का पिता निकला युवक

युवती की तहरीर के अनुसार उसने 27 अक्टूबर 2017 को युवक को उसकी पहली पत्नी के साथ पकड़ लिया। युवती को पता चला कि राकेश पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। युवती ने जब राकेश से इस बारे में पूछा तो उसने धारदार हथियार से युवती पर हमला कर घायल कर दिया। युवती ने युवक पर शादीशुदा होने की बात छिपाकर कई सालों तक शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया।

भाई के बयान ने किया बहन के आरोपी को बरी

महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता के भाई ने आरोपी के पक्ष में गवाही दी। जिसके बाद युवक को कोर्ट ने बरी कर दिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button