Dehradunhighlight

दवाई की गाड़ी में छुपकर दिल्ली से देहरादून पहुंचे भाई-बहन, मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: लाॅकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे भाई-बहन दवाई की गाड़ी में छुपकर दिल्ली से देहरादून पहुंच गए। दवा सप्लाई करने वाला वाहन उनको घर के बाहर छोड़कर चला गया। उनके घर पहुंचने की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जांच करने पहुंची पुलिस को शिकायत सही मिली। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लॉकडाउन में दिल्ली से चोरी-छिपे राजधानी पहुंचे भाई-बहन को पुलिस ने पकड़कर जांच के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नेहरू कॉलोनी थाने की बाईपास चैकी प्रभारी आशीष रावत ने बताया कि चीता लोगों ने बताया कि नई बस्ती, मोथरोवाला में रहने वाले भाई-बहन दिल्ली से चोरी छिपे अपने घर पहुंचे हैं।

जांच में यह बात सही साबित हुई। पूछताछ करने पर भाई-बहन ने 28 अप्रैल की रात दिल्ली से घर आने की बात मानी। प्रशासन को दिल्ली से घर आने की जानकारी न देने पर धारा-144 और धारा आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन किया गया है।

Back to top button