Big NewsNational

दुल्हन सी सजी रामनगरी : PM नरेंद्र मोदी ने रखी अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला

ayodhaya ram mandirराम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह अयोध्या पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना कर राममंदिर की आधारशिला रखी। पूजा सम्पन्न हुई। राम मंदिर निर्माण के लिए पहले शिलाओं का पूजन किया गया। 12:44 मिनट पर चांदी की कन्नी से नींव डाली गई। पूजा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे। इस पल का पूरा देश साक्षी बना। लोगों ने टीवी पर नजर गढ़ाए रखी और एतिहासिल पल को देखा। पीएम मोदी कुर्ता और धोती पहने हुए नजर आए।

आपको बता दें कि पीएम मोदी तकरीबन 11:30 बजे साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड पर विमान से उतरे और सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। पीएम मोदी निर्धारित मुहूर्त में भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। इनमें नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता, पूर्णा, अजिता, अपराजिता, शुक्ला व सौभाग्यनी शामिल हैं। पूजन के बाद इन शिलाओं को राम मंदिर में सुरक्षित रखा जाएगा। पुन: नींव के लिए गर्भगृह का गहराई में उत्खनन होने पर रामलला के सिंहासन के ठीक नीचे इन्हें रखवाया जाएगा।

Image

Back to top button