Trendinghighlight

अपनी ही शादी में नशे में आया दूल्हा, दोस्तों के साथ मचाया उधम, तो दुल्हन की मां ने उठाया ये कदम, वीडियो वायरल

हर माता-पिता का सपना होता है कि वो अपने बच्चों की शादी धूमधाम से करे। इसी बीच बेंगलुरु से एक घटना सामने आ रही है। जहां पर एक मां को अपनी ही बेटी की शादी को कैंसिल करना पड़ा। शादी कैंसिल करने के पीछे की वजह जान आप भी मां के इस फैसले की सराहना करेंगे। सोशल मीडिया पर भी दुल्हन की मां का वीडियो वायरल हो रहा है। चलिए जानते है कि आखिर पूरा मामला है क्या?

दूल्हे ने नशे में मचाया उधम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला जो कि दुल्हन की मां बताई जा रही है, वो दुल्हे के परिवार वालों को जाने के लिए कहती हुई नजर आ रही है। वीडियो में वो हाथ जोड़कर दूल्हे और उसके परिवार से कहती है कि ‘अभी से ऐसे तेवर हैं, तो आगे अपनी बेटी के भविष्य का क्या होगा।’

View this post on Instagram

A post shared by News For India (@news.for.india)

दुल्हन की मां ने उठाया ये कदम, वीडियो वायरल

दरअसल हुआ यू कि दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ शादी के दिन जमकर शराब पी। शराब पीकर उन्होंने लड़की वालों के साथ गलत व्यवहार भी किया। इसी को लेकर दुल्हन की मां ने शादी कैंसिल करने का सोचा। दूल्हे और उसके दोस्तों ने नशे में वहां उधम मचाया। इसी हरकत से दुल्हन की मां नाखुश थी। इसी के चलते मां ने अपनी बेटी की बारात वापस भेजने का फैसला किया।

लोगों ने की मां की सराहना

मां का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने महिला के इस फैसला को सही बताया। एक ने लिखा, ‘शराबी से मां ने अपनी बेटी का भविष्य बचा लिया।’ तो वहीं दूसरे ने कहा, बहुत अच्छा किया महिला ने।’ अन्य यूजर ने कहा, ‘अपनी बेटी के लिए खड़े होने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है। ‘

Back to top button