उत्तराखंड के नैनीताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां दिल्ली की रहने वाली महिला की नैनीताल के एक रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग थी। ऐसे में दुल्हन अपने मेहंदी फंक्शन में डांस करते करते बेहोश हो गई। दुल्हन के बेहोश होने से परिवार वाले तुरंत उसे सीएचसी भीमताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दुल्हन को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार वाले बेटी का शव लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
नैनीताल में डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन
बता दें कि संजय जैन की बेटी श्रेया का रिश्ता लखनऊ निवासी युवक से तय हुआ। ऐसे में दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग नैनीताल के भीमलाल क्षेत्र नौकुचियाताल के रिजॉर्टमें आयोजित हुई। बीते शनिवार के दिन मेहंदी की रस्म हो रही थी। कार्यक्रम में श्रेया अचानक डांस करते करते बेहाश हो गई।
डॉक्टरों ने श्रेया को किया मृत घोषित
श्रेया के बेहोश होने पर आनन फानन में परिवार वाले उन्हें भीमताल सीएससी केंद्र लेकर गए। जहां श्रेया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की माने तो श्रेया की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिवार वालों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर बेटी के पोस्टमार्टम ना करने की गुजारिश कर शव को लेकर दिल्ली चले गए।