Udham Singh Nagarhighlight

उत्तराखंड : सगाई के बाद लाखों के जेवर और नकदी लेकर दुल्हन फरार, परिवार के सदस्य भी गायब

उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती सगाई और गोद भराई की रस्म निभाने के बाद अपने परिवार के साथ लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई।

सगाई के बाद लाखों के जेवर और नकदी लेकर दुल्हन फरार

रूद्रपुर में आलीशान होटल में सगाई और गोद भराई की रस्म निभाने के बाद आधी रात को ही दुल्हन और उसका परिवार जेवर और नकदी लेकर गायब हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी एक महिला ने पहली शादी की बात को छिपाते हुए सगाई कर ली। लेकिन सगाई और गोद भराई की रस्म होने के बाद दूल्हे वालों को इस बात की भनक लग गई। जब बात का खुलासा होने लगा तो दुल्हन और उसके परिवार वाले रातों-रात फरार हो गए।

शादीशुदा निकली लड़की

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की और उसके परिवार के होटल में ना मिलने के बाद जब लड़के वालों ने खोजबीन की तो पता चली कि लड़की पहले से ही शादीशुदा है और उसका अपने पति से तलाक भी नहीं हुआ है। लड़के वालों ने जब लड़की से फोन पर दिया गया सामान व जेवरात मांगे तो दहेज मांगा तो उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां मिलने लगी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू

लड़के के पिता पूर्व जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम हैं। पुलिस ने उनके द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर दुल्हन, उसकी बहन , भाई, मां, पिता , मामा व ताऊ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button