Big NewsChamoli

ब्रेकिंग: भारी बर्फबारी की चेतावनी के बाद इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित

breaking uttrakhand news

चमोली : मौसम विभाग ने अलग दो दिनों तक प्रदेश में कोल्ड-डे कंडीशन रहने का अनुमान लगाया है। मैदान से लेकर पहाड़ तक हर कहीं शीतलहर चल पड़ी है। प्रदेश में पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों पर कुल्फी जमादेने वाली ठंड हो रही है। इसको देखते हुए उत्तरकाशी और चमोली में आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

दोनों ही जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान काफी गिर गया है। इसको देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी गईं हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाने के हिदायद दी गई है।

Back to top button