
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों को नये साल का तोहफा मिला है। आईपीएस विनय कुमार एडीजी से डीजी बनेंगे। आईपीएस दीपम सेठ और पीवीके प्रसाद आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नत होंगे।
साथ ही चार आईपीएस अधिकारियों का भी प्रमोशन होगा। आईपीएस अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले, राजीव स्वरूप और स्वीटी अग्रवाल डीआईजी बनेंगे। इन अधिकारियों को नये साल का बड़ा तोहफा मिला है। इनकी पदोन्नति की डीपीसी 27 दिसंबर को होगी।
https://youtu.be/DhaQKj2WNbM