
देहरादून: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकार वार्ता में मोदी सरकार असली मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार जनहित के मुद्दों का उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में देश की अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।
पवन खेड़ा ने कहा कि 370 पर मोदी सरकार ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन बेरोजगारी पर मोदी सरकार चुप है। उन्होंने कहा कि चीन के उत्पादों से भारत पहले ही संघर्ष कर रहा है। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) पर हस्ताक्षर देश के विरोध में है। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी पर हस्ताक्षर होने पर भारत के कारोबारी और किसान तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।
https://youtu.be/Dp_NeTjxKeE