highlightNational

ब्रेकिंग : मौलाना साद ने भेजा क्राइम ब्रांच को जवाब, बोला-सेल्फ क्वॉरनटीन में हूं, बाकी जवाब बाद में

Breaking uttarakhand newsएक और जहां दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले ने पूरे देश में दहशत फैला दी है तो वहीं अब नियमों को ताक पर रख भीड़ जुटाने के आरोपी मौलाना साद का बयान आया है।

जी हां मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब दिया है। उसने जवाब में कहा कि वो सेल्फ क्वारनटीन में है और सवालों का जवाब बाद में देगा।

बता दें कि क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद से 26 सवाल पूछे थे। इन सवालों का जवाब मौलाना साद ने भेजा। मौलाना साद ने कहा है कि वो अभी सेल्फ क्वारंटीन में हैं और अभी मरकज बंद है। इसलिए जब मरकज खुलेगा तब बाकी सवालों के जवाब देगा। बता दें कि इस मामले में मौलाना साद सहित 6 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि मौलाना साद अभी तक फरार है और उसकी तलाश जारी है।

Back to top button