Big NewsUdham Singh Nagar

ब्रेकिंग: घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण, मचा हड़कंप

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में एक तीन साल के मासूम के अचानक लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया है। काफी तलाशा करने के बाद भी उसका कहीं, कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है। इसको लेकर पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि ट्रांजिट कैंप आजाद नगर निवासी राकेश का तीन साल का बेटा शिवा रविवार की शाम करीब आठ बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वो अचानक कहीं गायब हो गया। परिजनों ने पड़ोसियों व आस पास के क्षेत्र में मासूम को काफी ढूढ़ा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

आनन-फानन में पुलिस ने शिवा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें दो लोग बच्चे को ले जाते हुए दिखे। मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

Back to top button