
हल्द्वानी : पुलिस ने दो दिन पहले भोलानाथ गार्डन स्थित आर्यन ट्रेडर्स में पान मसाला खरीदने के बहाने लूट का प्रयास करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जल्दबाजी और आसपास के लोगों के हंगामा करने पर यह लुटेरे व्यापारी का केवल पर्स ही लूट पाए।जिसके बाद आर्यन ट्रेडर्स स्वामी अर्चित सिंघानिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस वारदात के बाद लूट की घटना को अंजाम देने आए सातों लुटेरे यूपी नंबर की बोलेरो से फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान इन सभी बदमाशों को पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, चाकू, जिंदा कारतूस सहित लूटा हुआ पर्स एटीएम और 5000 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।