
हल्द्वानी: हल्द्वानी में हाल ही में दिन-दहाड़े हुए भुप्पी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके सौरभ गुप्ता के बड़े भाई गौरव गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गौरव गुप्ता को उत्तर प्रदेश के किसी नेता के घर से गिरफ्तार किया है।
गौरव गुप्ता और उसके छोटे भाई ने दिन-दहाड़े भुप्पी पांडे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। भुप्पी पांडे उस वक्त अपने किसी परिचित के साथ बाइक कहीं जा रहा था। दोनों भाईयों ने अपनी दुकान के सामने ही भुप्पी पांडे पर छह राउंड फायर कर मार दिया था। जिसके बाद से ही गौरव गुप्ता फरार चल रहा था।