मशहूर WWE रेसलर Bray Wyatt की मौत, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

मशहूर रेसलर Bray Wyatt की मौत, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bray-wyatt, Bray Wyatt

WWE रेसलिंग वर्ल्ड में काफी कम समय में एक अलग पहचान बनाने वाले Wrestler Bray Wyatt और द फींड नाम से रेसलिंग करने वाले विंडहैम रोटुंडा का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने इसको लेकर किसी को भी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अचानक रिंग से उनकी दूरी जरूर फैंस के मन में संदेह जता दिया था। इसके बाद अब उनकी मौत की खबर सामने आई जिसे ट्रिपल एच ने बताया।

Wrestler Bray Wyatt के निधन की दी जानकारी

ट्रिपल एच ने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी दी कि WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा ने मुझे यह दुखद खबर बताई कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा का अचानक निधन हो गया है। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं और मेरा सभी से यह निवेदन है कि हमें ऐसे में उनकी निजता का सम्मान करें।

लगाए जा रहे थे वापसी के कयास

Wrestler Bray Wyatt के WWE करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने एक बार WWE चैंपियन का खिताब जीतने के अलाव 2 बार WWE यूनिवर्सल का खिताब भी अपने नाम किया है। ब्रे वायट एक बार मैच हार्डी के साथ मिलकर WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं। वायट की वापसी की कयास भी लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ठीक होकर वापसी करेंगे।

Share This Article