UttarakhandhighlightPauri Garhwal

ब्रह्माकुमारी बहनों ने मनाया रक्षाबंधन, पौड़ी SSP समेत पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

रक्षाबंधन के मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पौड़ी की बहने हर साल की तरह इस बार भी जिला पुलिस कार्यालय पहुंची। इस दौरान सभी बहनों ने एसएसपी श्वेता चौबे समेत पुलिस कार्यालय में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे।

ब्रह्माकुमारी बहनों ने मनाया रक्षाबंधन

बुधवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पौड़ी की बहने एसएसपी कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे समेत अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधे और सभी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। वहीं रक्षा सूत्र के बदले सभी बहनों ने पुलिसकर्मियों से उनके जीवन की एक बुराई त्यागने का संकल्प लिया।

बहनों की रक्षा के लिए किया निर्देशित

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सभी पुलिसकर्मियों से उनके व्यस्ततम ड्यूटी भरे जीवन में सुख शांति की कामना की। पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा ब्रह्माकुमारी की पौड़ी शाखा से आई बहनों का आभार जताते हुए उनकी रक्षा के लिए पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button