highlightNational

प्रेमिका से मिलना पड़ा प्रेमी को भारी, पंचायत ने सुनाई अनोखी सजा

love affair

प्रेमिका को मिलना प्रेमी को भारी पड़ गया। जिसके बाद पंचायत ने प्रेमी को अनोखी सजा दी। बता दें कि मामला मथुरा के एक गांव का है जहा प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बंधक बना कर उसकी जमकर धुनाई की और इसके बाद में उसे पंचायत के सुपुर्द कर दिया। पंचायत ने युवक को दो साल तक गांव से बाहर रहने का फरमान सुनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती गांव निवासी युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत दिवस प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर उसकी धुनाई करने के बाद पंचायत बुलाकर पंचों के सुपुर्द कर दिया। इसकी जानकारी होने पर गांव में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया। गांव में पंचायत में लोग एकत्रित हुए। बताते हैं कि पंचों ने दोनों पक्ष की बातें सुनी। इसके बाद पंचों द्वारा आरोपी युवक को दो वर्ष तक गांव से बाहर रहने का फरमान सुना दिया। इसके बाद दोनो पक्षों मे राजीनामा हो गया।

Back to top button