Big NewsPoliticsUttarakhand Loksabha Elections

पांचों लोकसभा सीटों पर जातीय व क्षेत्रीय समीकरण पर दोनों पार्टियों ने किया कट कॉपी पेस्ट, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों को लेकर 19 मार्च को जहां पहले चरण में मतदान होना है तो वहीं भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही जातीय और क्षेत्रीय समीकरण पर दोनों राजनीतिक दलों ने कट, कॉपी पेस्ट किया है।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का बिगुल जहां बज चुका है। वहीं दोनों राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने के साथ ही कहा जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार एक ही समीकरण पर 5 लोकसभा सीट पर मैदान में है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब हर लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो दोनों राजनीतिक दलों के द्वारा एक ही फार्मूला तय किया गया है।

जातीय व क्षेत्रीय समीकरण पर दोनों पार्टियों ने किया कट कॉपी पेस्ट

टिहरी लोकसभा सीट की बात करें तो माला राजलक्ष्मी शाह के सामने जोत सिंह गुनसोला मैदान में हैं। दोनों उम्मीदवार ठाकुर पृष्ठभूमि से आते हैं। वहीं पौड़ी लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी से अनिल बलूनी और कांग्रेस से गणेश गोदियाल दोनों ब्राह्मण चेहरे आमने-सामने हैं।

हरिद्वार सीट पर रावत VS रावत

हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आमने-सामने यानी कि दो रावतों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ठाकुर चेहरे आमने-सामने हैं।

दोनों दलों ने नैनीताल में ब्राह्मण चेहरों को मैदान में उतारा

नैनीताल लोकसभा सीट की बात करें तो इस लोकसभा सीट पर भी दोनों राष्ट्रीय दलों ने ब्राह्मण चेहरों को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने जहां अजय भट्ट को भी इस बार उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस की ओर से प्रकाश जोशी मैदान में है,अल्मोड़ा लोक सभा सीट रिजर्व है और आमने-सामने एक बार फिर बीजेपी की ओर से अजय टम्टा और और कांग्रेस की ओर से प्रदीप टम्टा मैदान में है।

पाचों सीट जीतने का दावा

बीजेपी ने जहां पहले तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था तो वहीं कांग्रेस के द्वारा भी लोकसभा सीटों पर पहले 3 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। वहीं भाजपा के द्वारा जब दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया तो उसके बाद कांग्रेस के द्वारा भी दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया।

कांग्रेस का कहना है कि पार्टी ने रणनीति के तहत अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और पांचो लोकसभा सीट रणनीति के तहत कांग्रेस जीतेगी। तो वहीं बीजेपी का कहना है कि 5 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने योग्य और जनाधार वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और पांचो लोकसभा सीट भाजपा ही जीतेगी।

जातीय समीकरण साधने में कौन सी पार्टी रहेगी अव्वल

कुल मिलाकर देखें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने एक ही समीकरण के तहत पांचो लोकसभा सीट पर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। ऐसे में देखना यही होगा कि आखिरकार हर लोकसभा सीट पर जो एक जातीय समीकरण देखा गया है उसमें लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कौन सी पार्टी अव्वल रहती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button