National

ट्रेन हादसे में खोए दोनों पैर लेकिन मजबूत हौसलों और मां की हिम्मत के सहारे कइयों को दी सीख

देव ने एक हादसे में अपने दोनों पैर गवां दिए थे लेकिन मजबूत हौसलों और अपनी मां की हिम्मत के सहारे आज वो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं. देव नॉर्मल युवकों की तरह चलते फिरते औऱ एक्सरसाइज करते हैं। देव अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं जिनके कई फैन हैं। बता दें कि देव बिहार के रहने वाले हैं जिन्होंने ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर खो दिए थे।

बीबीसी की इस वीडियो में देव ने बताया कि कैसे अपने बुरे वक्त में साथ छोड़ जाते हैं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी क्योंकि उनके पास मां का साथ था जिन्होंने हिम्मत नहीं हारी औऱ बेटे का इलाज कराया.

वीडियो सौजन्या से बीबीसी

Back to top button