
नैनीताल: सीएए यानि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है। हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। जिसका असर उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है। यहां प्रदर्शन तो हो ही रहा है। लेकिन, जो बड़ी चिंता की बात है वो यह है कि नैनीताल समेत मसूरी और दूसरे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद में खासी गिरावट आई है। नैनीताल की बात करें, तो 75 प्रतिशत होटलों की बुकिंग कैंसिल हो गई है।
25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल या मसूरी आते हैं। जिम कार्बेट और अन्य पर्यटकों स्थलों के आसपास के होटल और रिजॉर्ट की बुकिंग कैंसिल हो रही है।