UttarakhandPauri Garhwal

Boman Irani: अभिनेता बोमन ईरानी पहुंचे उत्तराखंड, लैंसडौन में करेंगे फिल्म की शूटिंग

थ्री इडियट, मुन्ना भाई जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी(Boman Irani) शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे है। बता दें की वो अनुपम खेर की मूवी ‘तन्वी दि ग्रेट’ की शूटिंग के चलते लैंसडौन आए हैं।

Boman Irani लैंसडौन में करेंगे फिल्म की शूटिंग

अभिनेता बोमन ईरानी शुक्रवार को शाम सात बजे के करीब जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वो गाड़ी में लैंसडौन के लिए रवाना हुए।लैंसडौन ने जीएमवीएन आवास में कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

बता दें की काफी समय से अनुपम उत्तराखंड के लैंसडौन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी दि ग्रेट’ की शूटिंग में व्यस्त है। खबरों की माने तो इसी फिल्म की शूटिंग के लिए बोमन ईरानी उत्तराखंड आए हुए है। इस मूवी में वो म्यूजिक टीचर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में वो बच्चों को म्यूजिक का पाठ पढ़ेंगे। अभिनेता की लैंसडौन पहुंचने की खबर के बाद उनके फैंस काफी खुश है।

Back to top button