Entertainment

Valentines day2024: बिपाशा से लेकर शहनाज़ और अनन्या पांडे तक, वेलेंटाइन डे पर सितारों ने किया प्यार का इजहार

Valentines day2024: आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे(Valentines day2024) के मौके पर सितारें अपने पार्टनर को वेलेंटाइन डे विश करते नज़र आए। सोशल मीडिया पर कई सितारों ने बड़े ही खास अंदाज़ में अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे विश किया। ऐसे में चलिए आपको बताते है की किसने किसको वैलेंटाइन डे विश किया।

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

इंडस्ट्री में पॉवर कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी वैलेंटाइन डे मनाया। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो साझा की। पोस्ट शेयर कर बिपाशा ने अपने पति को वैलेंटाइन डे विश किया।

BIPASHA BASU KARAN SINGH GROVER

शहनाज गिल(Shehnaaz Gill)

SHEHNAAZ GILL

‘बिग बॉस 13’ फेम और सिंगर शहनाज गिल अक्सर लाइम लाइट में रहती हैं। ऐसे में आज उन्होंने भी सोशल मीडिया पर किसी खास को ‘बेबी आई लव यू’ कहा हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये पोस्ट काफी काफी सुर्खियां बटोर रही है।

कृति खरबंदा(Kriti kharbanda)

kirti kharbanda-pulkit samrat

अभिनेत्री कृति खरबंदा आज कल खबरों में बनी हुई है। जल्द ही अभिनेत्री फुकरे फेम पुलकित सम्राट के साथ शादी करने जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर पुलकित से प्यार का इजहार किया है।

सनी देओल(Sunny Deol)

sunny deol

अभिनेता सनी देओल ने वैलेंटाइन डे पर सोशल मीडिया पर अपनी खुद की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे के मौके पर प्यार भेजा है। फोटो साझा कर उन्होंने कैप्शन लिखा ‘प्यार बांटो और खुश रहो।’

अनन्या पांडे(Ananya Pandey)

ananya pandey-aditya roy kapoor

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया पर फूल और हार्ट शेप गुब्बारे की फोटो डाली है। ये तस्वीरें देखकर लोग अनुमान लगा रहे है की ये फूल और किसी ने नहीं बल्कि अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने भेजे है। बता दें की खबर है की दोनों अनन्या और आदित्य एक दुसरे को डेट कर रहे है।

रणदीप हुड्डा(Randeep Hudda)

randeep hooda-lin laishram

अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की हाल ही में शादी हुई है। ऐसे में अभिनेता अपनी नई नवेली दुल्हन को वैलेंटाइन डे विश करते नज़र आए। रणदीप ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की

Back to top button