National

हैदराबाद एनकाउंटर पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी पुलिस को बधाई, कहा- जय हो, bravo

Breaking uttarakhand newsहैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से गैंगरेप और हत्‍या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया. चारों आरोपियों को जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए मौका ए वारदात पर ले जाया गया था, लेकिन यहां से इन्‍होंने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने इन्‍हें मुठभेड़ में मार गिराया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्‍मरक्षा में इन्‍हें मार गिराया. यह आज सुबह आग की तरह फैली तो बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स ने किया ट्वीट

अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा-Bravo Telangana Police. My congratulations!

हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर पर सार्वजनिक लिंचिंग की मांग करने वाली सांसद जया बच्चन ने कहा- देर आए, दुरुस्त आए.

वहीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि रेप जैसे क्राइम को करने के बाद आप कितनी दूर भाग सकते हैं, शुक्रिया तेलंगाना पुलिस.

अनुपम खेर ने लिखा कि बधाई हो, जय हो.एनकाउंटर में चारों बलात्कारियों को शूट करने के लिए तेलंगाना पुलिस को बधाइयां. अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो – #जयहो.”

वहीं साइना नेहवाल ने लिखा- अच्छा काम किया हैदराबाद पुलिस, आपको सलाम.

Back to top button