Dehradun : दहेज प्रताड़ना या आत्महत्या? देहरादून में मौत के बाद कब्र से निकाला शव, हुए बड़े खुलासे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दहेज प्रताड़ना या आत्महत्या? देहरादून में मौत के बाद कब्र से निकाला शव, हुए बड़े खुलासे

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
देहरादून में मौत के बाद कब्र से निकाला शव

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत के बाद अब उसका पति गिरफ्तार कर लिया गया है।

दहेज के लिए किया जाता था महिला को प्रताड़ित

मामले को लेकर मृतका फराह की मां मुमताज निवासी मोहल्ला मलखान वास बिजनौर ने 18 सितंबर 2024 को थाना बसंत विहार में एक लिखित शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी फराह की शादी सलीम पुत्र जरीफ से हुई थी, और शादी के बाद से ही फराह को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पति खर्च भी नहीं देता था और आए दिन फराह को मानसिक व भावनात्मक रूप से परेशान किया जाता था.

मौत के बाद कब्र से निकाला शव

मुमताज का आरोप है कि 18 सितंबर को फराह को ससुराल वालों ने इतना ज्यादा प्रताड़ित किया कि उन्होंने उसे जहर देकर मार डाला. इसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफना भी दिया. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 23 सितंबर को थाना बसंत विहार में सलीम समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर कब्र से शव को एफएसएल टीम की निगरानी में निकाला गया और डॉक्टर्स के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को दोबारा दफनाया गया.

आरोपी पति सलीम का कबूलनामा

11 जून 2025 को पुलिस ने सलीम पुत्र जरीफ (35) निवासी बसंत विहार देहरादून को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सलीम ने बताया कि उस पर करीब 5 से 6 लाख रुपये का कर्ज था. इसी वजह से वह सऊदी अरब नौकरी करने गया था. लेकिन फराह बार-बार फोन पर उसे वापस बुला रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े होते थे.18 सितंबर को भी इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई. फराह ने गुस्से में कहा कि वह जहर खा लेगी और सलीम ने भी आवेश में कह दिया कि खा लो. जिसके बाद फराह ने आत्मघातो कदम उठाया और उसकी मौत हो गई.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।