highlightNainital

बेटे का एडमिशन कराने के लिए गए थे कानपुर, वापसी में ट्रेन में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम

हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए कानपुर गए थे। लेकिन वापसी में ट्रेन में उनकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बेटे का एडमिशन कराने के गए व्यक्ति की ट्रेन में मिली लाश

हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी 47 वर्षीय कमलकांत छिम्वाल अपने बेटे का आईआईटी कानपुर में एडमिशन करवाने के लिए गए थे। शुक्रवार रात को उनकी परिजनों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वो ट्रेन से घर लौट रहे हैं। लेकिन उसके बाद से उनका परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने उन्हें कई बार कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि वो ट्रेन में लालकुंआ स्टेशन पर बेसुध पड़े हुए हैं।

मौत की खबर से परिजनों में कोहराम

परिजनों को जानकारी मिलने पर वो उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मलकांत छिम्वाल एक दवा कंपनी में काम करते थे। उनके दो बेटे हैं उनका बड़ा बेटा पैथोलाजी कोर्स कर रहा है। जबकि छोटे बेटे का आईआईटी कानपुर में चयन हुआ था। जिसका एडमिशन कराने के लिए वो कानपुर गए हुए थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button