International News

इस्राइल में मिले 40 बच्चों के शव, कुछ के काटे थे सिर, कई आतंकी अभी भी छिपकर कर रहे हत्या

हमास ने इस्राइल में लोगों के साथ बर्बरता की है। ये कोई युद्ध नहीं बल्कि हत्याकांड है जिसमें सैकड़ों लोगों की क्रूरता के साथ हत्या की गई है।

कफार अजा में विनाश की तस्वीरें जब विदेशी पत्रकारों ने देखी तो उनकी भी रूह कांप गई। वहां का एक मंजिला घर इस बात का सबूत दे रहा था कि हाल ही में हुए हमले कितने भयावह है। आईडीएफ के प्रमुख ने कहा कि यह कोई युद्ध नहीं है न ही युद्रधस्थल है। यहां के बच्चों, महिलाओं, पुरूषों को आतंकवादियों ने दर्दनाक मौत दी है। ये कोई युद्ध नहीं बल्कि हत्याकांड है।

40 शिशुओं के शव मिले

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार आईडीएफ कमांडर ने बताया कि उन्हें 40 शिशुओं के शव मिले जिनमें से कुछ के सिर भी काट दिए गए थे।

इस्राइल में छिपे हैं आतंकी

बताया जा रहा है कि अभी भी इस्राइल में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिसके तहत इस्राइली सेना उनका पता लगाने के लिए अभियान चला रही है।

Back to top button