DehradunUttarakhand

पुलिस कस्टडी से बॉबी पंवार ने जारी किया नया वीडियो!, कल बड़े आंदोलन का ऐलान

BOBBY VIDEO

 

उत्तराखंड में बेरोजगार संघ ने आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पुलिस कस्टडी से एक वीडियो संदेश के जरिए समूचे राज्य में चक्का जाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही संघ ने अन्य संगठनों से भी बंद का आह्वान किया है।

आपको बता दें कि भर्ती घोटालों को लेकर राजधानी दून में आज हज़ारो युवाओं ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने युवाओं को हिरासत में लेकर प्रदर्शन समाप्त करा लिया। प्रदर्शन समाप्त होने के कुछ देर बाद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने वीडियो सन्देश जारी कर युवाओं को कल पूरा प्रदेश जाम करने कि बात कही है।

गिरफ्तार होने के कुछ देर बाद जारी किये गए वीडियो सन्देश में बॉबी पंवार कहते हुए दिख रहें हैं कि अगर मैं जेल से बाहर आता हूं तो ठीक है। यदि नहीं आया तो आप सभी जहां हैं उस शहर को जाम कर दीजिये। अगर युवाओं को अपने भविष्य कि चिंता है तो कल मोर्चा संभालना होगा।

सभी युवा कल नेतृत्व संभाले

बॉबी पंवार ने सभी युवाओं को कल नेतृत्व संभालने का ऐलान किया है। बॉबी पंवार ने वीडियो में कहा है कि संघ के पदधिकारियों को कल पूरी तरह से कमान सम्भालनी है। हम चाहें आएं या ना आएं। हर जिले और ब्लॉक को बंद किया जाए। ताकि सरकार को पता चलना चाहिए कि उन्होंने पुलिस से युवाओं पर लाठीचार्ज कराकर ठीक नहीं किया।

बॉबी पंवार यही नहीं रुके बॉबी ने आगे कहा है कि युवा धामी जी को सबक सिखाएंगे। आपके एक सिग्नेचर से ऐसा हो सकता था कि परीक्षा से पहले सीबीआई जाँच हो और उसकी बाद परीक्षा। लेकिन आपने लाठीचार्ज करवाकर ठीक नहीं किया।

बंद का आह्वान, मांगा समर्थन

वहीं बेरोजगार संघ के जरिए कल पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया गया है। संघ ने एक पत्र जारी कर अन्य संगठनों से इस बंद में साथ देने की अपील की है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button