DehradunBig News

बदलती डेमोग्राफी पर बॉबी पंवार का बड़ा आरोप: जमीन खरीद विवाद में पाकिस्तान कनेक्शन होने का दावा

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने उत्तराखंड की बदलती डेमोग्राफी को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि राज्य की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और जनजातीय क्षेत्रों की पहचान से जुड़ा संवेदनशील मामला सरकार और प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण बन गया है।

जम्मू-कश्मीर के गुलाम हैदर ने बैकडोर सहयोग से खरीदी जमीन

बॉबी पंवार ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस विभाग में तैनात रह चुका गुलाम हैदर, उत्तराखंड के भ्रष्ट तंत्र और सत्ता से जुड़े कुछ नेताओं के बैकडोर सहयोग से कालसी क्षेत्र में जमीन खरीदने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ जमीन विवाद नहीं, बल्कि राज्य की डेमोग्राफी और सुरक्षा से जुड़ा गंभीर खतरा है। पंवार ने आरोप लगाया कि इस जमीन मामले से जुड़े दो वीडियो पाकिस्तान से जारी हुए हैं, जिससे संदेह और गहरा हो गया है।

बदलती डेमोग्राफी पर बोबी पंवार का बड़ा आरोप: जमीन खरीद विवाद में पाकिस्तान कनेक्शन होने का दावा
जम्मू-कश्मीर के गुलाम हैदर ने बैकडोर सहयोग से खरीदी जमीन

विकासनगर और कालसी में बन रहे फर्जी प्रमाण पत्र

बॉबी पंवार ने बताया कि फरवरी 2024 में भी उन्होंने ऐसे ही मामलों का खुलासा किया था। उस समय कुछ कार्रवाई आगे बढ़ी, लेकिन बाद में पूरे प्रकरण को दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि विकासनगर और कालसी तहसीलों में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। सरकार डेमोग्राफी पर प्रचार तो करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति इसके उलट है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई और दोषी अधिकारियों को सेवा से मुक्त नहीं किया गया तो स्वाभिमान मोर्चा बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा और जनता को भी सड़कों पर उतरने का आह्वान किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button