डीएम दीपक रावत ने अपना जन्मदिएन नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने बच्चों के साथ मिरलकर केक काटा। जिलाधिकारी दीपक रावत ने रविवार को अपना जन्मदिन उत्तरी हरिद्वार स्थित अजरानंद अंध विद्यालय में मनाया।
इस दौरान उन्होंने नेत्रहीन बच्चों के साथ जन्म दिन की खुशियां बांटी। केक काटकर उन्हें केक और भोजन कराया। तथा उपहार भी बांटे। बच्चों ने जिलाधिकारी को जन्मदिन की बधाई दी। और कहा कि डीएम अंकल आप बड़े अच्छे है।
बारिश को लेकर स्कूलों में तत्काल छुट्टी कर देने के अपने फैसले को लेकर बच्चों में अति लोकप्रिय हो रहे जिलाधिकारी दीपक रावत का रविवार को जन्मदिन था। सुबह मंदिर मेंपूजा अर्चना करने के बाद जिलाधिकारी अपनी धर्मपत्नी श्रीमति विजेता सिंह और दोनों बच्चों बेटी दिरीशा और बेटे दिव्यांश के साथ अजरानंध विद्यालय पहुंचे जहां स्वागत गान के साथ बच्चों ने उनका स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां बांटी और बच्चों के साथ भोजन भी किया। जिलाधिकारी ने दो घंटे नेत्रहीन बच्चों के साथ काटे। इस दौरान स्कूल का पूरा स्टॉफ भी मौजूद रहा।