Big NewsDehradun

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, सरकार ने की ब्लैक फंगस की दवाई को लेकर SOP जारी

black fungus

देहरादून– उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है। जैसे की मालूम हो कि उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। इसको लेकर सरकार सतर्क हो गई है़.

शासन ने ब्लैक फंगस की दवाई Amphotericin b के उपयोग के लिए एस ओ पी जारी की। शासन के अनुसार यह दवाई केवल डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर मेडिकल कॉलेज और केवल राज्य सरकार के संस्थानों में ही मिलेंगी। प्राइवेट में किसी व्यक्ति विशेष के लिए प्रिस्क्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।अगर कोई डॉक्टर इसको प्रिसक्राइब करता है तो उसके लिए उसे अथॉरिटी फॉरमैट साइन करके देना होगा.दवाई की सप्लाई उसी समय दी जा सकेगी जब वर्किंग हावर्स होंगे।

black fungus

Back to top button