Big NewsNainital

उत्तराखंड में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का कहर, इस अस्पताल में 2 संदिग्ध मरीज भर्ती

black fungusहल्द्वानी : उत्तराखंड में एक और जहां कोरोना का कहर कम हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस की बीमारी ने दस्तक दे दी है और इसका हर बढ़ता जा रहि हे।बता दें कि अब तक प्रदेश भर में ब्लैक फंगस के कई मरीज सामने आ चुके और वहीं कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है ताजा मामला हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल काहे जहां ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। जबकि यहां भर्ती कोविड पॉजिटिव तीन मरीजों की रविवार को मौत हो गई।

एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि पीलीभीत निवासी 45 वर्षीय युवक और नैनीताल निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। दोनों में ही ब्लैक फंगस के लक्षण हैं और पुष्टि के लिए सैंपल जांच को भेजा गया है। एसटीएच में ब्लैक फंगस के कुल 11 मरीज भर्ती हैं। इनमें नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि दो संदिग्ध है। अब तक ब्लैक फंगस के चार संदिग्ध रोगियों की मौत हो चुकी है। इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि तीन की रिपोर्ट का इंतजार है।

Back to top button