Entertainment

काला हिरण मामला : आज कोर्ट में हाजिरी न देने पर रद्द हो सकती है सलमान की जमानत

blackbuck caseबॉलीवुड एक्शन सलमान खान इन दिनों अपनी कई सारे पोजेक्ट्स में बिजी चल रहे लेकिन काला हिरण मामले में आज जोधपुर कोर्ट में सुनवाई है। 20 साल पुराने काला हिरण मामले में दोषी ठहराए गए सलमान खान को आज 27 सितंबर को जोधपुर कोर्ट में हाजिरी देनी है।

रद्द हो सकती है सलमान की जमानत

ऐसे में ये बात भी सामने आ रही है कि अगर किसी वजह से आज सलमान खान जोधपुर नहीं पहुंचे तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी। हालांकि, ऐसा अंदेशा है कि वह पेश नहीं होंगे। वहीं हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी मिली है। जिसके बाद उनके लिए टाइट सिक्योरिटी का इंतजाम भी किया गया है।

ये था पूरा मामला

आपको बता दें कि जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सलमान खान को दो दिन जेल में गुजारने पड़े थे। सलमान के वकील ने इस सजा के खिलाफ जोधपुर के सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके साथ ही सलमान को बेल पर रिहा कर दिया गया था। 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे। इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था। सलमान खान को पांच दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। 22 सितंबर, 1998 को उनके कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी।

Back to top button