Big NewsChamoli

घाट ब्लाॅक में “लाॅटरी” से निकली भाजपा की जीत की “लाॅटरी” 

breaking uttrakhand newsचमोलीः त्रिस्तरीस पंचायत चुनावों में इस बार बड़ी संख्यां ग्राम प्रधानों के चुनाव परिणाम बराबरी पर छूटे। लेकिन, आज ब्लाॅक प्रमुख के परिणाम सामने आए, जिसमें चमोली के घाट ब्लाॅक में प्रमुख पद पर भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रही। यहां भाजपा की उम्मीदवार भारती फस्र्वाण को 15 वोट हासिल हुए तो कांग्रेस प्रत्याशी अनीता बिष्ट को भी 15 ही वोट मिले।

दोनों को बराबर वोट मिलने के कारण ब्लाॅक प्रमुख का पद का मुकाबला बराबरी पर रहा। बराबर वोट मिलने के बाद नये नियमों के तहत बाद में प्रमुख पद के लिए लाॅटरी डाली गई, जिसमें भाजपा की भारती फर्सवाण को जीत मिली।

https://youtu.be/_OGIqG0u4fc

 

Back to top button