Big NewsUttarakhand

लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की रणनीति तैयार, बीएल संतोष ने दिया जीत का मंत्र

लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पहुंचे। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को कई निर्देश दिए।

लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की रणनीति तैयार

लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी एक्टिव मोड मोड में नजर आ रही है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चुनावों के लिए पार्टी नेताओं की बैठक लेकर उन्हें कई निर्देश दिए।

उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव, बागेश्वर उपचुनाव के साथ-साथ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने कई तरह की की रणनीतियां बनाई है। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए।इस दौरान उन्होंने कई तरह के निर्देश पार्टी नेताओं को दिए हैं। तो कई कार्यक्रम भी तय किए है।

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी BJP

बीएल संतोष ने जहां प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली तो वहीं पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों पार्टी के सभी मोर्चो के प्रदेश अध्यक्षों और और मोर्चों के प्रभारियों के साथ भी बैठक की।

इसके साथ ही उन्होंने मीडिया सेल और सोशल मीडिया सेल के साथ भी बैठक की है। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनी है।

निकाली जाएगी अमृत कलश यात्रा और तिरंगा यात्रा

बीजेपी अगस्त महीने में अमृत कलश यात्रा और तिरंगा यात्रा निकाली भी निकालेगी। इसके साथ ही मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अटल चौपाल के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश पार्टी नेताओं को दिए गए हैं। सभी सांसदों और मंत्रियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह उन बूथों पर जाकर रात्रि विश्राम करें ताकि कमजोर बूथों पर पार्टी मजबूत हो सके।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button