
देहरादून : उत्तराखंड भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी शुरू हो चुकी है, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने विनय सहस्त्रबुद्धे और आरपी सिंह को नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों की रायशुमारी के लिए देहरादून भेजा था, जिन्होने प्रदेश नेताओं की रायशुमारी लेकर दिल्ली वापस चले गए हैं. जो संभावित दावेदारों के नाम को अब केंद्रीय हाईकमान के समक्ष रखेगा.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि करीब 10 लोंगों ने अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी की है, जिनके नामों पर चर्चा की जाएगी. नए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को दिसम्बर माह के अंत तक या नए साल के पहले सप्ताह तक मिल जाएगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष पर पर दोवेदारी को लेकर अजय भट्ट का कहना कि उनकी कभी भी किसी पद पर कोई दावेदारी नहीं रही है और पार्टी अगर जिम्मेदारी देते है तो उसे निभाने के लिए कभी पिछे नहीं हटे है।