highlightPolitics

भाजपा ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का काम किया शुरू, बैठकों का दौर जारी, जानें इन बैठकों के मायने

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा के साथ ही संघ ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। संघ ने भाजपा संगठन के साथ तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया है। उत्तराखंड स्थित संघ मुख्यालय में कई बैठकें संघ और भाजपा संगठन के बीच हुई है, क्या कुछ मायने संघ मुख्यालय में हुई बैठकों के हैं इस खास रिपोर्ट में पढ़ें।

BJP ने तैयारियों को अंतिम रूप देना किया शुरू

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भाजपा ने जहां तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है तो वहीं संघ के द्वारा भी लोकसभा चुनाव को लेकर जो रणनीति बनाई गई है उस पर भाजपा संगठन के साथ मंथन किया जा रहा है। भाजपा राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक में दो दिनों तक जो रणनीति लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर बनी है। उसी के तहत अब राज्यों में संघ और भाजपा संगठन अमली जामा पहनाने का काम कर रहा है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के चयन पर भी मंथन हो रहा है।

उत्तराखंड में बैठकों का दौर जारी

बुधवार को उत्तराखंड के संघ मुख्यालय 14 तिलक रोड पर लोकसभा चुनाव को लेकर कई बैठकें संघ और भाजपा संगठन के बीच हुई। जिसमें संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, भाजपा की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार मौजूद रहे। बैठक लोकसभा चुनाव को देखते हुए संघ के अनुसांगिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है की बैठक में जो सर्वे लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की बेहतर चयन को लेकर संघ के द्वारा कराए गए हैं उन पर मंथन हुआ है। इस पर मंथन हुआ कि कौन से वो चेहरे हैं जो टिकट मिलने पर बेहतर प्रदर्शन पार्टी के लिए कर सकते हैं और जिन पर जनता का ज्यादा भरोसा है। इसके साथ बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के लिहाज से भी अलग से रणनीति बनाने पर मंथन हुआ है।

पांचो सीटों पर जीतने की रणनीति बना रही भाजपा

भाजपा राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक में युवा वोटरों और केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जिन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिला है उनके साथ संपर्क कर लोकसभा चुनाव में वोट भारतीय जनता पार्टी को देने की अपील भी करने पर कार्य योजना तैयार की गई है। लोकसभा चुनाव से पहले संघ की ये महत्वपूर्ण और बड़ी बैठक मानी जा रही है,। जिसमें सह सरकार्यवाह अरुण कुमार भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी इस बार लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में पांचों की पांचों सीट जीतकर हैट्रिक बनाकर पांचों सीट जीतने की कार्य योजना पर काम कर रही है। जिसको लेकर सभी लोकसभा सीटों पर अलग-अलग तरीके से भी रणनीति तैयार किए जाने की बात कही जा रही है।

क्लस्टर आधार पर लोकसभा सीटों को बांटा

भाजपा हाईकमान के द्वारा इस बार क्लस्टर आधार पर भी लोकसभा सीटों को बांटा गया है। ताकि क्लस्टर के हिसाब से भी कार्य योजना को लोकसभा चुनाव में धरातल पर उतारा जाए। पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प भाजपा के द्वारा लिया गया है।

इसके साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के बाद उत्तराखंड में ही भाजपा को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल हुआ था। इस लिहाज से भी भाजपा हाईकमान के साथ उत्तराखंड भाजपा के लिए उत्तराखंड खास महत्व रखता है। इसलिए उत्तराखंड की पांचों सीट भाजपा के लिए अहम है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button