
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी कहानी एक बार फिर नया मोड़ लेती नजर आ रही है। ऐसा लगता है मानो उर्मिला सनावर की एंट्री के बाद यह अध्याय बंद होने की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन ठीक अगले ही दिन एक और नया दावा सामने आ जाता है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक और ‘राज़दार’ की एंट्री
अब इस पूरे प्रकरण में एक और महिला सामने आई है, जिसने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं की है। इस महिला ने खुद को उर्मिला सनावर की करीबी बताते हुए कई गंभीर दावे किए हैं। महिला का कहना है कि उसे अपनी जान का खतरा है, इसी वजह से वह पहचान छुपाकर सामने आई है।
Ankita bhandari case में सामने आया पूर्व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का नाम
वीडियो में दिखाई दे रही इस महिला ने दावा किया है कि अंकिता हत्याकांड से जुड़े घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता का नाम सामने आता है। महिला ने उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश प्रभारी रहे श्याम जाजू का नाम लेते हुए कहा है कि उनके पास कुछ ऐसे राज हैं, जिनके सामने आने से राजनीतिक हलकों में भूचाल आ सकता है।
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड में नई एंट्री से मचा सियासी भूचाल, उषा राणा के आरोपों के घेरे में दर्शन भारती
राजनीतिक स्वार्थों के चलते गई कई लोगों की जान: अज्ञात महिला
महिला का आरोप है कि राजनीतिक स्वार्थों के चलते कई लोगों की जान गई और अनैतिक गतिविधियों के कारण ही श्याम जाजू को पार्टी संगठन से बाहर किया गया। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। महिला का यह भी कहना है कि यदि उसके पास मौजूद जानकारियां सार्वजनिक हो गई, तो कई नेताओं की राजनीति पर गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं।