National

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, देखें मैदान में कौन है 21 प्रत्याशी?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी ने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। बीजेपी अब तक 88 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। राज्य में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

विनेश फोगाट के साथ योगेश का सामना

बता दें कि पार्टी ने नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेंद्र राणा, गनौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलवात, बरोदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बेरागी, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी को टिकट दिया है। जुलाना में योगेश बेरागी को टिकट दिया गया है। यहीं जुलाना से विनेश फोगाट कांग्रेस से उम्मीदवार हैं।

यहां देखें 21 उम्मीदवारों की लिस्ट

Haryana

Haryana

Back to top button